हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के 20वें राज्य सम्मेलन में स्वास्थ्य के मुद्दों पर विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमे जन स्वास्थ्य अभियान एवं स्वास्थ्य अधिकार पर संयोजक सत्यवान पुण्डीर ने, प्रदेश के स्वास्थ्य के मुद्दों पर DPCO एन आर ठाकुर ने तथा प्रदेश मे युवाओं मे विकराल होती नशे की समस्या पर कन्सल्टेंट विजय कुमार ने चर्चा की।
स्वास्थ्य के अधिकार पर कानून बनाने को लेकर देशभर में JSA की मुहिम में हिमाचल इकाई भी शामिल होगी। तथा प्रदेश में Clinical Establishment Act के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी स्वास्थ्य निदेशालय के स्तर पर प्रयास किए जायेंगे। इसके लिए विभिन्न संगठनों को शामिल करते हुए JSA के मंच को सक्रिय करने के प्रयास किये जायेंगे।
एन आर ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण के खिलाफ व्यापक मुहिम की आवश्यकता है। उन्होंने महिला स्वास्थ्य, आवश्यक दवाओं, अस्पतालों में खाली पदों की भर्ती आदि पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सेवानिवृति के बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी के तोर पर कार्य करते हुए बच्चों के बीच नशे के बारे में लगातार चर्चा करते हैं।
नशा मुक्ति को लेकर विजय ने प्रदेश में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को चिंताजनक बताते हुए हर प्रकार के नशे को घातक बताया तथा इसके लिए परिवार, स्कूलों व पीयर ग्रुप के स्तर पर प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। इसके लिए शीघ्र ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिलाधीश के स्तर पर हस्तक्षेप करते हुए अभियान के लिए साधन जुटाने की भी रूपरेखा बनाई जायेगी।
सत्यवान पुण्डीर
संयोजक